बल्लारपुर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तत्काल बंद किया जाए : शहर कांग्रेस कमेटी
बल्लारपूर (का.प्र.) : शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के उपकार्यकारी अभियंता अरविंद काटकर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बल्लारपुर शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि बल्लारपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से पुराने बिजली मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन जिन उपभोक्ताओं के घरों में यह स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनकी शिकायत है कि मीटर लगाए जाने के बाद उनके बिजली बिल दोगुने हो गए हैं। कुछ शिकायतों के अनुसार, मीटर लगाने वाली एजेंसी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं पर दबाव डालकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि बल्लारपुर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तत्काल रोका जाए। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के घर या दुकानों में नए स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर फिर से पुराने बिजली मीटर लगाए जाएं – ऐसी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम मूलचंदानी, शहराध्यक्ष देवेंद्र आर्य, पूर्व शहराध्यक्ष अब्दुल करीम शेख, भास्कर माकोडे, डॉ. सुनील कुलदीवार, नरेश मूंधड़ा, सुनंदा आत्राम, नरसिंग रेब्बावार, प्रणेश अमराज, मेहमूद पठान, कासिम शेख, मंगेश बावणे, नरेश आनंद, नरेश बुरांडे सहित कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और इंटक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।