बल्लारपुर बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री अनुपम शर्मा के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन बल्लारपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री सैयद ने की। इस अवसर पर अधिवक्ता श्री किशोर कुशलवार, अधिवक्ता श्री संजय बुराडे, अधिवक्ता श्री विकास गेडाम सहित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज़ेड. के. खान, श्री रमेश उपाध्याय, अधिवक्ता श्री राजेश सिंह, अधिवक्ता सुश्री मेघा भाले, सहायक सरकारी वकील अधिवक्ता श्री सुधाकर देगावर, अधिवक्ता श्री सुनील पूरी (पूर्व सचिव) एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।
“विदाई नहीं, विश्वास की विरासत — बार एसोसिएशन बल्लारपुर ने दी न्यायाधीश श्री अनुपम शर्मा को श्रद्धा-सुमन” .!
समारोह में श्री अनुपम शर्मा को बार एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। विशेष felicitation अधिवक्ता खान चेंबर एवं अधिवक्ता राजेश सिंह चेंबर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नज़ीम खान ने किया। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और उनके कार्यकाल की सराहना की।
समारोह के अंत में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री अनुपम शर्मा ने बार एसोसिएशन बल्लारपुर के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यहां बिताया गया उनका समय सदैव अविस्मरणीय रहेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".