बल्लारपुर में नवरात्रि उत्सव की धूम ..!

घट स्थापना हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : आज नगर में नवरात्रि उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ। सुबह से ही मंदिरों तथा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक विधि-विधान से घट स्थापना की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगलगीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया, वहीं युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


पूरे नगर में उत्सव का उल्लास देखने को मिला। विभिन्न स्थानों पर भव्य सजावट और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के साथ विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया।
नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत आने वाले नौ दिनों तक प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना, देवी जागरण, भजन संध्या, गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजक मंडल ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागी होकर धर्म और संस्कृति के इस पर्व को सफल बनाने की अपील की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".