बल्लारपुर (का.प्र.) : न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड, जोकु नाला, बल्लारपुर में इस नवरात्रि का सप्ताह सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहने वाला है। न्यू दुर्गा माता मंदिर, बल्लारपुर के आयोजन समिति ने 22 से 29 सितम्बर, 2025 तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित कर दी है।
रंगोली, नृत्य, गरबा और महाप्रसाद से सजेगा कार्यक्रम ..!
22 सितम्बर – रंगोली प्रतियोगिता, शाम 5:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। दिनांक 23 सितम्बर – मेहंदी एवं म्यूज़िकल चेयर, हंसी-खुशी और मेल-जोल बढ़ाने के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया जाएगा। 24 सितम्बर – आरती एवं थाली सजावट, आध्यात्मिकता और सौंदर्य का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। 25 सितम्बर – गार्लैंड एवं भजन संध्या भक्ति रस से सराबोर यह संध्या सभी को आत्मिक शांति प्रदान करेगी। 26 सितम्बर – नृत्य प्रतियोगिता एवं खेल युवा और बच्चों के लिए उत्साह और मनोरंजन से भरपूर दिन रहेगा। 29 सितम्बर – न्यू दुर्गा माता मंदिर, बल्लारपुर में सांस्कृतिक उत्सव समिति एवं लोकमत संचालित सखि मंच के तत्वावधान में श्रीमती किरण ताई दुधे (संयोजिका), विना झाडे (सहसंयोजिका), एवं लोकमत के ज्येष्ठ संवाददाता श्री वसंत खेडेकर जी के मार्गदर्शन में गरबा कार्यक्रम तथा इसी की कड़ी में 30 सितंबर को भव्य महाप्रसाद 7 बजे से वितरण के साथ सम्पन्न होगा।
न्यू दुर्गा माता मंदिर, बल्लारपुर की अध्यक्षा सौ.मीना शिवचंद द्विवेदी, श्री शिवचंद द्विवेदी (संस्थापक), इंजिनिअर श्री कुलदीप द्विवेदी (संचालक), श्री पवन द्विवेदी, एडवोकेट (अधिवक्ता) सौ. पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी (राणी) शिवचंद द्विवेदी एवं समस्त आयोजन समिति ने बल्लारपुर नगरवासियों से अपील की है कि, वे पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लेकर संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाएँ।
