बल्लारपुर (का.प्र.) : नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड जोकु नाला के प्रांगण में बुधवार की शाम भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर के मुख्याधिकार सहपरिवार सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और माँ दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
महाआरती के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्याधिकार ने अपने परिवार सहित दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कर समाज और नगर की सुख-समृद्धि की कामना की।
बल्लारपुर नगर परिषद मुख्याधिकार का सहपरिवार आगमन ..!
आयोजन समिति ने मुख्याधिकार एवं उनके परिवार का शॉल, श्रीफल और पुष्पहार भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकता और शक्ति का संदेश देते हैं।”
मंदिर परिसर में भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, महिला मंडल, युवा मंडल तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नवरात्रि महोत्सव के तहत मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें नगरवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता बनी हुई है।
न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड जोकु नाला बल्लारपुर की अध्यक्षा सौ.मीना शिवचंद द्विवेदी, श्री शिवचंद द्विवेदी (संस्थापक), इंजिनिअर श्री कुलदीप द्विवेदी (संचालक), श्री पवन द्विवेदी, एडवोकेट (अधिवक्ता) सौ. पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी (राणी) शिवचंद द्विवेदी एवं समस्त आयोजन समिति ने बल्लारपुर के नगर परिषद मुख्याधिकारी एवं उनके परिवार का दिल से आभार व्यक्त कर नगरवासियों से अपील की है कि, वे पूरे उत्साह के साथ नव दिन चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाएँ।


