चंद्रपुर (वि.प्र.) : चंद्रपुर के उबाठा में शिवसेना की ओर से नगर निगम चुनाव पूरी शक्ति के साथ लड़े जाएंगे। ऐसा विचार शिवसेना के जिला प्रमुख संदीप गिऱ्हे ने व्यक्त किया।
आयोजित एक पत्रकार परिषद में उनके साथ पार्टी के प्रा. शालिक फाले, नगर प्रमुख सुरेश पचारे, विधानसभा प्रमुख प्रमोद पाटील, पूर्व जिला प्रमुख सतीश भिवगड़े, निलेश बेलखेडे, पूर्व तालुका प्रमुख संतोष नरुले, विनय धोबे, प्रमोद काळोरकर, राहुल भोयर, अरमान शेख, सिकंदर खान, राहुल विरुटकर, वसीम खान, सूरज घोंगे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संदीप गिऱ्हे ने कहा कि यदि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ती है तो कम से कम 15–16 सीटों पर शिवसेना नगर निगम चंद्रपुर में उम्मीदवार उतारेगी। अन्यथा, स्वतंत्र रूप से शिवसेना चुनाव लड़ेगी तो 50 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना हमेशा से ही सामान्य नागरिकों की समस्याओं को लेकर जनहित के कार्यों को उजागर करने के लिए कटिबद्ध रही है। स्थानीय चुनाव लड़ने की तैयारी भी पार्टी स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है।
