बल्लारपुर (का.प्र .) : स्थानीय गोकुल नगर वार्ड निवासी एक 8 वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की शाम करीब 5:00 बजे प्रकाश में आई. मृतका का नाम वेदिका राजपूत बताया जा रहा है, जो आइडियल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम वेदिका के पिता बाहर गए हुए थे और माता बाजार करने गई थी. इस दौरान अकेले का फायदा उठाते हुए उसने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि घर वाले जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो दुपट्टा खुल जाने से वह नीचे गिर कर पड़ी थी. जिसे तुरंत उठाकर डॉक्टर के यहां ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक 14 वर्ष की आठवीं कक्षा की छात्रा आत्महत्या क्यों करेगी? इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. बल्लारपुर पुलिस मर्ग दाखिल कर आत्महत्या का कारण तलाश में लगी है.
