नागपुर (वि.प्र.) : प्रति वर्ष बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद संपुर्ण महाराष्ट्र मे पतंग उड़ना प्रारंभ होता है और धीरे धीरे गैर प्रकारसे बना हुआ नायलॉन मांजा मार्केट में चोरी छिपे बिकना शुरु होता है। जिस कारण शहरी क्षेत्र में नायलॉन मांजे के कारण घटनाए होती है। इसे रोकने कई सामाजिक संस्थाएं प्रशासन को नायलॉन मांजे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने निवेदन देते है परंतु फिरभि प्रतिवर्ष चोरी छिपे करोड़ों रुपए का मांजा मार्केट में बिकने आता है इसकी जड़ नायलॉन मांजे का गैर उत्पादन है जो चोरी छिपे कहीना कही होता है इसे रोकने की आवश्यकता है। मांजे का गैर उत्पादन जल्द से जल्द रोकने गैर सामाजिक तत्व पर प्रतिबंध लगाया जाए ऐसा निवेदन निषाद पार्टी द्वारा जिला अधिकार को सौंपा गया है l ऐसी जानकारी विदर्भ अध्यक्ष राहुल जी गौर ने दी है।
नायलॉन मांजा गैर उत्पादन बंद हो - निषाद पार्टी
byChandikaexpress
-
0
