बल्लारपुर (का.प्र.) - भाजपा कामगार आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष श्री गणेशभाऊ ताठे के जन्मदिन के मौके पर बल्लारपुर में प्रदेश महासचिव अजय दुबे के मार्गदर्शन में श्रमिक नेता शेख करीम,भाजयुमो जिला संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे, श्रमिक नेता अशोक सोनकर, श्रमिक नेता श्रीकांत उपाध्याय के नेतृत्व में तथा वैद्यकीय अधीक्षक डॉ कडस्कर,गिरीश कुमार शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति में ग्रामीण रुग्णालय में मरीजों को फल वितरित किया गया.
श्री गणेश भाऊ के दीर्घ्यायुष्य की कामना की गई. इस मौके पर पीयूष मेश्राम,विकास गुप्ता, संदीप गुप्ता, मोहन निषाद, करमचंद वर्मा,रामबाबू वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.