बल्लारपुर (का.प्र.) - भोई समाज के कर्तव्यदक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एवं उत्कृष्ट लेखन कौशल्य रखनेवाले भोई समाज पंच कमेटी के सचिव इन्हे भोई कहार घुमंतू समाज के सुप्रसिद्ध मासिक मुखपत्र भोई गौरव के सहसंपादक पदपर भोई गौरव मासिक मुखपत्र के मुख्य संपादक चंद्रकांत लोणारे इन्होंने नियुक्ति प्रदान की उनके नियुक्ति से समाज मे खुशीका वातावरण है। सभी समाज बंधुयों ने उन्हे नियुक्ति की बधाई दी है,विशेष कर पूर्व सरकारी अधिवक्ता राजेश जी नायक इन्होंने शुभकामनाएं दी व सभी समाज बंधुयों से भोई गौरव मासिक का सदस्य स्थान स्वीकार ने की विनंती की उसी तरह संजय गौर, अनिल गौर, राजेश कहार, भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर जी गौर, उपाध्यक्ष मोतिलाल जी गौर, कोषाध्यक्ष मनीष बाथो,भोई समाज पंच कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार,सदस्या नितु गौर,राधा गौर,दिनेश गौर इत्यादियों ने नियुक्ति की बधाई एवं उज्वल कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
