बल्लारपुर (का. प्र.) - मुस्तकबिल अल्पसंख्यक बहुउद्देशीय सेवा मंच,चंद्रपुर द्वारा नियोजित ईकरा दवाखाना होर्डिंग प्रचार मोहिम की शुरुवात की गई हैं।
इस होर्डिंग प्रचार मोहिम का उद्देश्य हैं कि, कम दाम में आपको, आपके फर्म एवं आपके प्रतिष्ठान को देश भर में प्रसारीत प्रचारीत करना। संस्था के सर्वेसर्वा सामाजिक कार्यकर्ता मा.श्री अय्यूब भाई कच्छी जी ने शहर, जिले अपितु देश के सभी व्यवसायिक भाई बंधुओं से निवेदन किया हैं कि,इस दीपावली के उपलक्ष्य में वे 600 बेड का नवनिर्माण ईकरा अस्पताल में अपनी विज्ञापन देकर भी उन्हें मददगार साबित हो सकते हो। जैसे कि,शहर में 8x10 के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाने का मानस किया गया हैं,जिसमे आपकी, आपके फर्म एवं प्रतिष्ठान का विज्ञापन होगा। इसके अलावा श्री अय्यूब भाई कच्छी संपादित न्यूज पोर्टल एवं प्रिंट न्यूज पेपर में भी आपका विज्ञापन बिलकुल निः शुल्क लगाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हो.. - 9422288826 / 9421876972 ..