आप द्वारा एकता की मशाल महोत्सव..!

बल्लारपूर (का.प्र.) - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर समिति द्वारा आने वाले 26 नवंबर को संविधान दिन एवं आम आदमी पार्टी स्थापना दिन के उपलक्ष में एकता की मशाल महोत्सव इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में आप महाराष्ट्र राज के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहेंगे।
आप द्वारा शहर के तमाम जागरूक नागरिकों से अपील की जा रही हैं कि, इस कार्यक्रम में अपने सह परिवार के साथ आकर इस कार्यक्रम का अवश्य लाभ ले। स्थान - अचानक प्रकट हनुमान मंदिर के सामने वाले खुले मैदान में, शाम 6 बजे से।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.