चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेसी ने मुस्लिम समुदाय को दी ईद की शुभकामनाएं .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - ईद के शुभ अवसर पर लश्करी ईदगाह चंद्रपुर में ईद की नमाज सुकून से अदा की गई मुफ्ती वलीउल्लाह साहब ने काफी अच्छी तकरीर दी और नमाज़ पढ़ाई हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय ने यह नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद चंद्रपुर के कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविंद्रसिंह परदेसी साहब ने अपनी पूरी टीम और शांतता समिति सदस्यों के साथ लश्करी ईदगाह में सभी मुस्लिम भाइयों को गुलाब का फूल देकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी सर्वधर्म समभाव का ये नज़ारा दिल को छू लेनेवाला था पुलिस अधीक्षक रविंद्रसिंह परदेशी साहब के साथ चंद्रपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार,रामनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजेश मुळे,यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोशन यादव विशेष शाखा के पुलिसकर्मी शांतता समिति सदस्य सय्यद रमज़ान अली, बाळू खोब्रागडे,शालिनी भगत, पियूष मेश्राम मोरेश्वर खैरे सह अनेक मान्यवरो ने सभी को ईद की बधाई दी. इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक परदेशी साहब ने मुफ्ती वलिअल्लाह सहाब को विशेष बधाईया दीं.कमिटी के साबीर भाई,अनवर खान,सय्यद अनवर अली,बाबा भाई, जहीर क़ाज़ी सह अनेक मान्ययवरों ने पुलिस अधीक्षक रविंद्रसिंह परदेशी साहब की विशेष उपस्थिति का शुक्रिया अदा किया।
चंद्रपुर के ड्रिल शेड में चंद्रपुर जिला पुलिस दल द्वारा जातीय सलोखा अंतर्गत आयोजित 20 एप्रिल की इफ्तार पार्टी मे परदेशी साहब ने आओ हम सब मिलजुलकर ईद मनाए ऐसा कहा था जो कहा वही उन्होंने कर दिखाया यह विशेष उल्लेखनीय है हमारे मुल्क में हमेशा भाईचारा कायम रहे यही दुआ समुदाय का हर व्यक्ति कर रहा था सभी आपस में एक दूसरे को दिल की गहराइयों से मुबारक बाद दे रहे थे कमिटी ने ईदगाह में अच्छा इंतजाम किया था कमिटी के साबिर भाई ने पुलिस प्रशासन, मनपा प्रशासन और सभी सहकारियो का आभार व्यक्त किया।