"सोनीयाची उगवली सकाळ", कार्यक्रम का अयोजन .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - विश्वरत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर "स्वर तरंग सांस्कृतिक मंच, बल्लारपुर कलाकार संघ द्वारा "सोनीयाची उगवली सकाळ", कार्यक्रम का अयोजन किया गया हैं। 
जय भीम बहुद्देशीय संस्था (जेबीबीएस) विदर्भ के सहयोग से विद्यानगर वार्ड जयभीम चौक स्थित विजय स्तंभ परिसर में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे हों रहे इस प्रबोधनात्मक कार्यक्रम में मंच की ओर से "बुद्ध भीम गीतों" की बहारदार प्रस्तुति होंगी । 
कामगार कल्याण मण्डल द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत् मुंबई में हुई राज्य स्तरीय "समरगीत स्पर्धा" में जिले का गौरव बढ़ाने के बाद मंच ने देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता तथा हाल ही में संपन्न राज्यस्तरीय शालेय मैदानी क्रीड़ा प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निशुल्क गीत गायन कार्यक्रम भीं आयोजित किया हैं।
इसी श्रृंखला में महामानव बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर सामाजिक जनजागृति की दिशा में मंच ने "भीम पहाट" समाज प्रबोधन गीत गायन कार्यक्रम के रूप में एक और उपक्रम लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".