रामनगर पुलिस स्टेशन में महाप्रसाद कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न.!

चंद्रपुर (वि.प्र.) - पोलिस स्टेशन रामनगर चंद्रपुर के पूलिस निरीक्षक राजेश मुळे साहब ने पोलिस स्टेशन रामनगर में गणेशजी महाप्रसाद कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर को किया चंद्रपुर के  मुख्य गणेश विसर्जन पश्चात तनाव मुक्त होकर उप विभागीय पोलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार साहब ने इस कार्यक्रम में अपनी सुरिलि आवाज में गीत पेश किया इस अवसर पर पो.नी.राजेश मुळे, पो.नी.रोशन यादव,ने भी गीत पेश किया। घुग्गुस के ठाणेदार आसिफ राजा, पडोली के ठाणेदार शिवाजी कदम, सय्यद रमज़ान अली,सदानंद खत्री,बापू अन्सारी,गुलाब पाटील, मतीन कुरेशी,ताजुद्दीन शेख सह शांतता समिती के अनेक सदस्य इस महाप्रसाद कार्यक्रम मे उपस्थित थे। मनगर पोलिस स्टेशन में कार्यरत अधिकारी टोपले सर,घोड़मारे सर,सह अनेक अधिकारी  पोलिस कर्मचारी राजू अर्वेल्लीवार,राजू चीताडे,सुभाष शिडाम सह लगभग सभी अधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे। पूरे उत्साह के साथ  सभी ने इस कार्यक्रम मे भाग लीया यह विशेष।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.