प्रधान मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया शुभारंभ .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : मा.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश भर में 1500 रोड ओवर ब्रिज के भूमिपूजन और 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास,उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया.जिसमे महाराष्ट्र के 56 रेलवे स्टेशनों एवं 192 R.U.B.और R.O.B. का समावेश है.
इस मौके पर बल्लारशाह नागपुर रेल लाइन अंर्तगत भद्रावती के बिसलोन गांव में रोड ओवर ब्रिज कार्य समारोह संपन्न हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में अजय दुबे मेंबर NRUCC रेल मंत्रालय,श्रीमती वंदना सूर्यवंशी मेंबर ZRUCC सेन्ट्रल रेलवे मुंबई,सुबोध कुमार ADEN बल्लारशाह,वरि.भाजपा नेता डॉ.भगवान गायकवाड,वरि. नरेंद्र जिवतोड़े,अंकुश मेश्राम सरपंच बिसलोन गांव,मंगेश भोयर सरपंच नंदोरी गांव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर गांव के स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य, गान प्रस्तुत किया.तत्पश्चात श्री मोदी का संबोधन सुना.