महाशिव रात्री पर शिवभक्तों के लिए चामोर्शि नाके पर महाप्रसाद .. हजा़रों ने उठाया स्वादीष्ट साबुदाना खिचडी का आस्वाद !
मुल (नासीर खान) : विदर्भ की काशी के नाम से प्रख्यात मार्कंडा महाशिवरात्री मेले में मार्कंडादेव के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को महाप्रसाद में स्वादिष्ट खिचडी का आयोजन स्थानिय चामोर्शी चौक पर किया गया था. सुबह 10 बजे से ईस खिचडी महाप्रसाद का लाभ मार्कंडादेव दर्शन के लिए जाने और दर्शन कर लौटने वाले हजारों शिव भक्तों ने उठाया. पिने के लिए शितल जल की व्यवस्था भी की गयी थी.हर दुचक्का चार चक्का गाडी पर सवार शिव भक्तों को रुक रूक कर महाप्रसाद का लाभ उठाते देखा गया. बुजु़र्गों के बैठने के लिए चेअर की व्यवस्था की गयी थी व भक्तों की बडी संख्या बच्चे,बुजूर्ग महीलाओं, पुरूषों कोमे महाप्रसाद साबुदाना खिचडी का आस्वाद उठाया. ईस महा प्रसाद का आयोजन हनुमान जन्मोत्सव समिती मुल की ओर से किया गया था. ईस अवसर पर समिती के संदीप आगडे और अन्य कार्यकर्ताओं ने खिचडी का वितरण बडे सम्मान के साथ किया.