लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी की समिक्षा बैठक .!

तालुका की असंख्य महिलाओं का राष्ट्रवादी मे प्रवेश .!

मुल (नासीर खान) : आगामी लोकसभ चुनाव को ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार )की ओर से मुल तालुका स्तर पर आयोजित समिक्षा बैठक राष्ट्रवादी के चंद्रपुर जिला अध्यक्ष नितीन भटारकर की प्रमुख उपस्थिती मे तथा मुल राष्ट्रवादी तालुका अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार की अध्यक्षता मे असंख्य राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिती मेंसंपन्न हुई.
ईस विशेष समिक्षा बैठक मे राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा राज्य के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित दादा पवार द्वारा बहुजन विकास संदेश को लेकर ग्रामिण ईलाकों में राष्ट्रवादी पार्टी की शाखाएं आरंभ करने का संकल्प उपस्थितअसंख्य कार्यकर्ताओं के बिच लिया गया. आगामी लोकसभा चुनाव में महायुती के घटक पक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अजित पवार के सैनिक के रुप में महत्वपूर्ण कामगिरी और भुमिका निभाएंगे ऐसी अपेक्षा मुल तालुका राष्ट्रवादी अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार ने जताई है.
समिक्षा बैठक में मुल तालुका की असंख्य महिलाओं ने अजित दादा पवार के प्रती श्रद्धा और विश्वास दर्शाते हुए राष्ट्रवादी के जिलाअध्यक्ष नितिन भटारकर और तालुका अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया ईस अवसर पर मुल शहर अध्यक्ष आकाश येसनकर,युवक तालुका अध्यक्ष‌ रोहीत कामले, महिला ता.अध्यक्ष संगिता गेडाम,महीला ता. अध्यक्ष‌ धारा ताई मेश्राम. सामाजिक न्याय अध्यक्ष‌ गुड्डू निमगडे,ओबीसी आघाडी ता. अध्यक्षता वासुदेव पिपरे,ता. उप अध्यक्ष उमा जी चुधरी, दामोधर सोनुले, वैद्यकिय मदत ता. अध्यक्षता आ आनंदराव गोहणे, अल्पसंख्यांक शहर अध्यक्षता आशु खान, शोशल मिडीया प्रमुख भावेश रामटेके, सुनिल कामडी, वतन चिकाटे आदी असंख्य राष्ट्रवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संजय गांधी निराधार,विधवा,श्रावण बाल,वृध्दापकाल योजनांए 
समिती समिक्षा बैठक मे 169 में से 162 प्रकरण मंजूर !

मुल : मुल संजय गांधी निराधार योजना समिती अध्यक्ष‌ सौ. वंदना आगरकाटे की अध्यक्षता में संजय गांधी निराधार योजना अंतर्गत 47, ईंदिरा गांधी विधवा 18, वृध्दाप काल 13 और श्रावण बाल योजना 84 ऐसे कुल 162 प्रकरणो को विवीध योजनाओं के तहत मंजूरी प्रदान की गयी.
समिती की मासिक समिक्षा बैठक मे संजय गांधी निराधार योजना के नायब तहसिलदार ओंकार ठाकरे और समिती के अन्य सदस्य उपस्थित थे. समिक्षा बैठक में 169 प्रकरणों मे श्रावण बाल के 4 तथा वृद्धापकाल के 3 प्रकरण खारीज किए गये.

अकाली बरसात से फसल को नुक्सान: e - k y c आवश्यक
सरकारी आर्थिक सहाय्यता से किसान वंचित ना रहने पाए - तहसिलदार मृदुला मोरे 

मुल : बे मौसम अकाली बरसातसे फसल के नुक्सान पर सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहाय्यता पाने के लिए किसान खाताधारकों को ई - के‌. वाय. सी. कराना आवश्यक है. खाता धारकों द्वारा के‌. वाय.सी. ना कराए जाने पर सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहाय्यता नही मिल पाएगी.
माहे अप्रेल 2023 में अकाली बरसात गारपिट से 116 किसानों की 59.55 हे. आर. मे उपज खडी फसल का नुक्सान हुआ है.उसी प्रकार माहे जुलै 2023 मे ं 265 किसानों की 122.24 हे. आर .में खडी फसल का नुक्सान हुआ है. नुक्सान ग्रस्त किसान खाता धारकों की यादी e - panchnama payment disburse ment ईस पोर्टल से online अपलोड की गयी है. अपलोड की गयी खाता धारकों की यादी मे 218 खाताधारकों के नाम के सामने विशेष क्र. vk number 2324 rnrhr 4072. aka 07149118 पंचनामा कोड दीया गया है, यह पंचनामा कोड लेकर ग्राहक सेवा केंद्र ( csc ) केंद्र पर अथवा अपने करीब के सेतु सुविधा केंद्र पर जाकर ई- के. वाय. सी. प्रमाणिकरण प्रक्रिया करना बंधनकारक है ऐसा ना करने पर संबधित खाताधारक किसानों को सरकार की ओर से दी जा रही आर्थिक सहाय्यता का लाभ नही मिल पाएगा.
ई- के. वाय.सी. कराने के लिए संबधित अधिकारीयों पटवारियों को तहसिलदार मृदुला मोरे ने आदेशित किया है की अपने कार्यक्षेत्र के किसान खाता धारकों को ई- के. वाय. सी.कराने हेतु आवशयक कदम उठाएं ताकी एक भी खाता धारक किसान सरकार की आर्थिक सहाय्यता से वंचित ना रहने पाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.