बल्लारशाह स्टेशन के विकास कार्यों को मिलेगी गति .!

डीआरएम का NRUCC मेंबर अजय दुबे को आश्वासन .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : NRUCC मेंबर अजय दुबे और श्रमिक नेता पंकज परसराम नेआज नागपुर में नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल तथा सीनी.डीसीएम श्री अमन मित्तल से शिष्टाचार भेंट कर रेल समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की.अधिकारियों ने बताया कि आदिलाबाद = मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस को बल्लारशाह से मुंबई तक चलाने का निर्णय हो चुका है रेलवे बोर्ड से शुभारंभ तारीख की प्रतीक्षा है.वैसे ही काजिपेठ पुणे ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन कर बल्लारशाह से शुरू किए जाने की संभावना है. DRM श्री अग्रवाल अमृत भारत योजना के तहत बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए,साथ ही ये आश्वासन दिया कि जल्द ही बल्लारशाह दौरे में स्थानीय समस्याओं पर सविस्तार चर्चा करेंगे.तथा स्वच्छता के मानक पूरे नही करने पर बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.