नन्हें बालकों का गरबा स्पर्धा ने बांधा समा .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : नवरात्रि उत्सव की संध्या पर न्यू दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित नन्हें बालकों की गरबा स्पर्धा ने सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजीव प्रस्तुतियां दीं और गरबा की मधुर ताल पर थिरकते हुए पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया।


इस आयोजन की संयोजिका एडवोकेट सौ. पूजा द्विवेदी एवं डॉ. दुर्गेश्वरी द्विवेदी रहीं, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विशेष परिश्रम किया। कार्यक्रम में सौ. हीरा मालू प्रमुख अतिथि एवं परीक्षक के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने नन्हे कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों की प्रतिभा निखारने और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।


पूरे आयोजन का मंच संचालन श्री गणेश रहिकवार ने अपनी प्रभावी शैली में किया और माहौल को जीवंत बनाए रखा।
स्पर्धा के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं का सम्मान कर अतिथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


नन्हे बालकों के जोश, माता भक्तों की तालियों और सांस्कृतिक रंगत ने यह गरबा स्पर्धा अविस्मरणीय बना दी।


न्यू दुर्गा माता मंदिर, सुभाष वार्ड जोकु नाला बल्लारपुर की अध्यक्षा सौ.मीना शिवचंद द्विवेदी, श्री शिवचंद द्विवेदी (संस्थापक), इंजिनिअर श्री कुलदीप द्विवेदी (संचालक), श्री पवन द्विवेदी, एडवोकेट (अधिवक्ता) सौ. पूजा कुलदीप द्विवेदी, डॉक्टर दुर्गेश्वरी (राणी) शिवचंद द्विवेदी एवं समस्त आयोजन समिति ने बल्लारपुर नगर के प्रतिष्ठित मिलनसार स्वभाव के धनी मालू परिवार, सौ.वर्षा सुनचूरवार  एवं उपस्थित सभी माता भक्तों एवं स्पर्धकों का दिल से आभार व्यक्त कर नगरवासियों से अपील की है कि, वे पूरे उत्साह के साथ नव दिन चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाएँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".