महाआरती में विधायक श्री देवराव भोंगळे की प्रमुख उपस्थिति .!

महाआरती में विधायक श्री देवराव भोंगळे की प्रमुख उपस्थिति, आयोजकों ने किया सम्मान .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : नवरात्रि उत्सव के पावन अवसर पर न्यू दुर्गा माता मंदिर, बल्लारपुर में भव्य महाआरती का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री देवराव भोंगळे ने प्रमुखता से उपस्थिति दर्ज कराई।
मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जहां दीप, पुष्प और भक्तिमय गीतों के बीच माता रानी की महाआरती सम्पन्न हुई। विधायक देवराव भोंगळे ने अपने परिवार सहित माता दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनता की उन्नति की कामना की।

आयोजक मंडल ने विधायक भोंगळे का हार, शाल और श्रीफळ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
"नवरात्रि पर्व शक्ति, भक्ति और संस्कार का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में एकता और संस्कृति के प्रति आस्था को और गहरा करते हैं।"
महाआरती के दौरान वातावरण माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नवरात्रि उत्सव के तहत न्यू दुर्गा माता मंदिर में आगामी दिनों में भी विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".