काँग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग ने मनाया कर्नाटक राज्य में कांग्रेस की भारी जीत का जश्न .!
चंद्रपुर (वि.प्र.) - चंद्रपूर जिला काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग द्वारा चंद्रपूर के जटपुरा गेट के सामने महात्मा गांधीजी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण करके कर्नाटक राज्य विधानसभा के चूनावी परिणाम काँग्रेस की सरकार स्थापित करने के लिये पर्याप्त है कांग्रेस की भारी जीत हुई है .इस जीत का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्याक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद रमज़ान अली, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा.बलवीर सिंह गुरम, प्रदेश महासचिव रविंद्रसिंह सलूजा,प्रदेश सचिव स्वप्निल शेंडे की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के जिलाध्यक्ष सोहेल रजा शेख और शहर अध्यक्ष ताजुद्दीन शेख के नेतृत्व में यह जश्न मनाया गया.आतिशबाजी,ढोल ताशे की आवाज से सम्पूर्ण परिसर कांग्रेसमय हो गया सभी नागरिकों को इस अवसर पर मिठाईयां बांटी गई,सभी ने एक दुसरे को बधाई देकर आपस मे खुशिया बांटी औंर राहुल जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,अबकी बार काँग्रेस की सरकार के नारे लगाये.
इस अवसर पर अनेक मान्यवरोने अपने विचार रखे और सर्व धर्म समभाव वाली काँग्रेस को समुचे देश में जीताना है और नफरत फैलाने वालो को हटाना है I इस आशय का वक्तव्य किया.
कर्नाटक राज्य विधानसभा मे काँग्रेस की भारी जीत मोहब्बत की परीचायक है इस जीत के जश्न मे काँग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत धांडे,ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष प्रशांत दानव,काँग्रेस युवा इंटक के जिलाध्यक्ष प्रशांत भारती,NSUI के जिलाध्यक्ष शफाक शेख, अल्पसंख्यांक विभाग के जिला उपाध्यक्ष बापू अन्सारी, सय्यद अनवर,युवक काँग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमिझ शेख,सुबस्टियन जॉन,सकिना अन्सारी, नाहिदा काझी, ॲड. रुबिना मिर्झा,राजवीर यादव,बाळू खोब्रागडे,आलोक चवरे,आमिर शेख, ताहेर शेख,आफताब शेख,शंकर बोढे,मुन्ना भाई,पप्पू निसार,नसीम शेख ,आतिफ रजा, सह अनेक काँग्रेस के अनेक पदाधिकारी और काँग्रेस कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे.