भेजगांव उमा नदी पात्र सुखा : किसानों पर संकट

ऊमा नदी में गोसी खुर्द का पानी छोडा जाए - गुलाब मोरे

मुल (नासिर खान) : मुल तहसिल भेजगांव से बहती उमा नदी किनारे के किसान अपनी खेतीयों को लेकर परेशान है. उमा नदी से प्राप्त होने वाले जल के भरोसे किनारे के किसान सब्जी भाजी और ग्रिष्म कालीन धान की उपज ले रहे थे, लेकीन ईस वर्ष नदी में पानी नही होने से किसानों की रोजी रोटी ठप्प हो गयी है और किसान संकट मे आ गये. इस गंभीर समस्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी गुलाब मोरे तथा समाजवादी पार्टी चिमडा के डा.चौधरी के नेतृत्व मे किसानो का एक शिष्ट मंडल गोसी खुर्द प्रकल्प उप विभागिय अधिकारी कार्यालय सावली पहुंचा  जहां अधिकारी से मुलाकात ना होने पर किसानो की समस्याओं से मांग भरा ज्ञापन कार्यालय डिस्पेच मे दिया गया. जिसमें कहा गया है कि, गोसी खुर्द धरण का पानी तत्काल उमा नदी में छोडा जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.